जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर कड़ौना के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने एक हवा-हवाई इलेक्ट्रिक वाहन टोटो को जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण टोटो का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो अपने स्थान से 10 फीट दूर जा गिरा. प्राप्त जानकारी के अनुसार अलगाना निवासी रामप्यारे टोटो लेकर आ रहा था. कड़ौना की निकट वाहन रोककर लघुशंका कर रहा था तभी एक तेज गति से आ रहे पिकअप ने उसकी वाहन में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण टोटो 10 फीट दूर जा गिरी. पिकअप के धक्के से चालक भी दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है