कलेर.
ईंट लोडेड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना महेंदिया थाना क्षेत्र की महेंदिया बाजार स्थित सोन नहर के दक्षिणी छोर महेंदिया -तेलपा पथ पर संध्या 8 बजे की है. इस मामले में बताया जाता है कि उसरी बाजार से एक युवक बाइक से महेंदिया बाजार में खरीदारी करने के लिए जा रहा था, तभी महेंदिया सोन नहर पुल से उसरी की तरफ जा रही एक ईंट लदे ट्रैक्टर ने ग्लैमर सवार युवक को सामने से टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. मौके पर बाइक सवार मो शाहनवाज राजा ग्राम पकड़ी थाना इस्लामपुर जिला नालंदा रहने वाला था जिसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. इस मामले में बताया जाता है कि मृतक अपने ससुराल उसरी बाजार के रहने वाले मो जुनेद के घर बकरीद पर्व के दौरान दुबई से आया था. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि मौके से पावर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक भागने में सफल हो गया. इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया एवं प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है. घटना की खबर सुनते ही उसरी बाजार में मातम छा गया तथा उनके ससुराल के लोगों का बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है