जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी पेट्रोल पंप के समीप अंडा लाने बाइक से बाजार जा रहे रिश्ते से मौसेरे दो भाई को रोक कर गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में काको के रहने वाले अशोक प्रसाद ने स्थानीय थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 25 जून को मैं अपने मौसेरे भाई पाली थाना क्षेत्र के बंधुचक के रहने वाले रंजन कुमार के साथ अपने नानी घर कुमारूबिगहा आये थे. 26 जून को अपने मामा नौलेश कुमार की बाइक पर सवार होकर दोनों भाई किनारी बाजार अंडा लाने जा रहे थे. इसी क्रम में किनारी के रहने वाले किनारी पेट्रोल पंप के पास देवलाल कुमार समेत आठ नामजद रोक कर गाली- गलौज करने लगे. जब गाली देने का कारण पूछा तो सभी लोगों ने मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया एवं मारपीट के क्रम में मेरे मौसेरे भाई को मार कर सिर फोड़ दिया एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. मारपीट की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर हमलोगों की जान बची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है