21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : एलएसडीजी में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के दो मुखिया को किया गया नामित

जिला पंचायत कार्यक्रम एवं परियोजना निदेशक बिहार राज्य पंचायत राज संस्था पंचायती राज विभाग बिहार के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो मुखिया को नामित किया गया है.

कलेर. जिला पंचायत कार्यक्रम एवं परियोजना निदेशक बिहार राज्य पंचायत राज संस्था पंचायती राज विभाग बिहार के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो मुखिया को नामित किया गया है. बिहार राज्य परियोजना निदेशक एवं जिला पंचायत राज कार्यक्रम के हवाले से जानकारी दिया गया है कि जिले के चार अधिकारियों के साथ पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं अमरा पंचायत के मुखिया राजेश सिंह को अपने पंचायत में उत्कृष्ट कार्य के लिए नामित किया गया है जो 16 जून को पटना स्थित होटल मौर्य में प्रायोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लेंगे. इस मौके पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह यादव ने बताया कि पंचायत में आजीविका संवर्धन तथा स्वरोजगार से जुड़ते हुए सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करते हैं तो संबंधित पंचायत के मुखिया को राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कियाजाता है. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि पंचायत को जमीनी स्तर पर सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल किया जाए तथा संपूर्ण समाज के दृष्टिकोण में गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका संगठित समाज स्वस्थ जनजीवन बच्चों को अनुकूल शिक्षा स्वच्छ एवं हरा भरा गांव आत्मनिर्भर समाज न्याय संगत सामाजिक ढांचा सुरक्षित वातावरण एवं महिलाओं के अधिकार जैसे बुनियादी ढांचे को जो पंचायत प्राप्त कर लेता है, उस पंचायत का संपूर्ण विकास माना जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला पंचायती विभाग एवं पंचायत परियोजना पंचायत राज विभाग बिहार के द्वारा जो कार्य सौंपा गया है, उस पर पारदर्शिता के साथ काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel