जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक आशा देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 10 जून को घर में थे. इसी दौरान टुनटुन मांझी, रूमती देवी गाली गलौज करने लगी. गाली सुनकर मैं एवं मेरे पति दरवाजे पर आए तो टुनटुन मांझी समेत परिवार की एक दर्जन लोग हाथ में लाठी, डंडे एवं लोहे के खंती, ईंट, पत्थर एवं पिस्टल से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस क्रम में मेरे पति को काफी गंभीर चोट लगी. इधर, दूसरे पक्ष के गंगिया देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह अपने घर पर थी तो विजय मांझी, त्रिवेणी मांझी समेत घर के कई सदस्य लाठी डंडे के साथ गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया और मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे सोने की कानबाली भी छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है