काको. पाली थाना क्षेत्र के बेम्बई गांव में बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है. मारपीट की घटना में अनुज शर्मा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गांव के रास्ते पर पानी जमा हो गया था जहां अनुज शर्मा ने गली से पानी निकासी के लिए एक खेत में काट दिया जहां अपने खेत में पानी जाते देख खेत मालिक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया तथा दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. मारपीट में अनुज शर्मा का हाथ टूट गया जहां परिजनों ने घायलावस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों के खिलाफ कानून-संगत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है