कलेर. एसपी डॉ इनामुल हक मैग्नू के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी पुलिस ने दो शराब तस्करों को 30 लीटर देसी शराब तथा बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. परासी थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि शनिवार की रात्रि परासी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब तस्करों को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान संतोष पटेल एवं बलिराम कुमार दोनों ग्राम सुमेरा, थाना परासी जिला अरवल के रूप में किया गया है. उनके विरुद्ध परासी थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, टेंपो व बाइक जब्त
अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंदेलीबिगहा से सदर थाने की पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत 18 लीटर विदेशी शराब के साथ एक टेंपो और बाइक को जब्त किया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि जांच अभियान के दौरान एक टेंपो पर दो कार्टन में 48 बोतल शराब बरामद किया गया है जिसमें कुल 18 लीटर रॉयल स्टैग ब्रांड का शराब बरामद किया गया है जिसमें एक टेंपो और बाइक को भी जब्त किया गया है. जबकि इस पर सवार लोग फरार होने में सफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है