जहानाबाद
. पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के मामले में एसपी विनीत कुमार ने लापरवाही के आरोप में एएसआइ समेत दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई पुलिस अवर निरीक्षक रामविनय कुमार एवं सिपाही नीरज कुमार पर की गयी है. साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की गयी है. बताते चलें कि 16 जून को घोसी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख 82 हजार रुपये निकाल कर बाइक से जा रही महिला के साथ छिनतई की घटना सामने आयी थी जिसमें रुपये से भरा थैला छीन कर भागने के क्रम में बाइक सवार एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा लिया था. स्थानीय लोगों की मारपीट से अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जानकारी मिलने के बाद घोसी थाना के पहुंचने पर अभियुक्त को ग्रामीणों के द्वारा थाना को सुपुर्द किया गया. सुपुर्द किये गये अपराधी की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे इलाज के लिए घोसी अस्पताल भेजा गया. इलाज के लिए भेजने के बाद इस संदर्भ में घोसी थाना में मामला दर्ज किया गया. अचेतावस्था में होने के कारण घोसी अस्पताल द्वारा उक्त अभियुक्त को जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां से पुनः पीएमसीएच पटना रेफर किया गया एवं पैसा छिनतई के मामले में पकड़े गये अपराधी के पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान देखभाल के लिए एक दरोगा एवं एक सिपाही को प्रतिनियुक्त किया गया. इसके बाद 19 जून को अपराह्न में पुलिस अभिरक्षा दल प्रभारी द्वारा सूचना दी गयी कि इलाजरत अभियुक्त पीएमसीएच पटना से भाग गया है. इस संबंध में पीरबहोर थाना कांड दर्ज की गई है एवं फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है