26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो वांछित अपराधी धराये

जिले की पुलिस को एसटीएफ के सहयोग से दो बड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.

जहानाबाद

. जिले की पुलिस को एसटीएफ के सहयोग से दो बड़े अपराधी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.

जिले की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार रंजीत यादव कुख्यात अपराधी रहा है, जिस पर जिले के मखदुमपुर, पटना के पालीगंज थाने में गंभीर कांड दर्ज हैं. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर का रहने वाला धनेश यादव का पुत्र रंजीत कुमार यादव बताया जाता है, जो पुलिस की नजरों में टॉप-10 अपराधियों में वांछित अपराधी रहा है और वह पुलिस की नजरों से बचकर भागा-फिर रहा था जिसे 9 मई को एसटीएफ एवं जहानाबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि वर्ष 2020 के फरवरी माह में मखदुमपुर में गैस एजेंसी के कर्मी के साथ लूटपाट हुई थी जिसमें 13 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए थे जिसमें वह फरार चल रहा था. वहीं ओकरी थाना के कांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मंटूष उर्फ ननका को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ एवं जहानाबाद पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में फरार अपराधी को पुलिस ने महाराष्ट्र के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मंटुष नालंदा जिले के चिकसौरा थाना अंतर्गत भवानीबिगहा गांव का रहने वाला रामसागर यादव उर्फ बोचू यादव के पुत्र बताए जाते हैं, जिसे पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है. शनिवार को दोनों अपराधी के गिरफ्तार होने के बाद जिले की पुलिस ने काफी राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel