जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में बच्चों के बीच झगड़े को लेकर बड़ों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट की इस घटना में दो महिलाएं जख्मी हो गईं जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में शालू कुमारी और पूजा देवी शामिल हैं. शालू कुमारी ने बताया कि उनके बच्चे पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहे थे जिसके बाद वे लोग झगड़ा करने लगे. इसी बात को लेकर बड़ों के बीच कहा-सुनी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है