जहानाबाद
. अरवल जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर जहानाबाद शहर के राजा बाजार हनुमान मंदिर के निकट सोमवार की शाम बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद शहर के दक्षिणी दौलतपुर निवासी अनुज कुमार और रवि कुमार अपने नानी के यहां गए हुए थे. सोमवार की शाम को ननिहाल से अपने घर दक्षिणी दौलतपुर लौट रहे थे इसी दौरान राजा बाजार के हनुमान मंदिर के निकट सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उठाया गया इसके बाद 112 नंबर की पुलिस को फोन कर लोगों ने मौके वारदात पर पुलिस को बुलाया जिसकी मदद से दोनों को इलाज के लिए सब अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है बताया जाता है कि अनुज की स्थिति ज्यादा गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है