कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था उच्च विद्यालय के समीप रविवार की दोपहर बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उक्त घायल युवक को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी रामजीवन कुमार जो अपने बाइक से अपने ससुराल मोतीपुर बाजार के सलारपुर गांव आया हुआ था और अपने साले के साथ वह कुर्था होते हुए मानिकपुर जा रहा था, तभी कुर्था हाइस्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही टेहटा थाना अंर्तगतपुर सरथुआ टोला दाउदपुर गांव निवासी युगल यादव के पुत्र दिलीप कुमार जो बाइक से आ रहा था, तभी दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिसमें दोनों घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों घायल युवक को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां रामजीवन कुमार की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है