जहानाबाद सदर.
बिजली की हो रही आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. बिजली कब आ रही है और कब चली जा रही है, लोगों को पता भी नहीं चल पा रहा है. विगत चार-पांच दिनों से शहरी क्षेत्र के कई इलाके में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था काफी चरमरा गयी है जिसकी वजह से उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहे हैं. ज्ञात हो कि विगत 10 दिनों से मानसून के आगमन के साथ प्रतिदिन रुक-रुक कर बारिश हो जा रही है जिसकी वजह से मौसम भले ही सुहानी बनी रह रही है लेकिन जैसे ही बारिश रूकती है तो उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल भी हो जाते हैं और वैसी स्थिति में जब बिजली कट जाती है तब लोगों के सामने परेशानी बन जाती है. शहरी क्षेत्र में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था से शहरवासी भी परेशान हैं. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बरसात के पहले ही दावा किया था कि बिजली के ज्यादा तार एवं बिजली के पोल को बदलकर ठीक कर दिया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को तेज हवा व बारिश में परेशानी नहीं हो लेकिन विभाग का दावा तब फेल हो जा रहा है, जब तेज हवा चलते ही कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. इसका जीता-जाता उदाहरण रविवार को ही देखने को मिला. हल्की सी हवा में ही सरगणेशदत नगर में स्थित आइटीआइ कॉलेज के पास 11 हजार वोल्ट के संचलित बिजली की तार गिर गयी जिसकी वजह से सरगणेशदत नगर, सत्संग नगर, राजाबाजार, दक्षिणी दौलतपुर समेत कई इलाके में लगभग तीन घंटा बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी जिसकी वजह से लोग उमस भरी गर्मी में परेशान दिखे, यह स्थिति कहीं न कहीं रोजाना देखने को भी मिल रहा है. खासकर शहरी क्षेत्र में कहीं ट्रांसफाॅर्मर खराब हो जाने तो कहीं फाल्ट लगने की समस्या से उपभोक्ता रोजाना परेशान रह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है