रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के रतनी में बिजली के पोल में बांधकर दो किशोरों की पिटाई करते सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बताते चले की शनिवार को रतनी स्थित बिजली के खंभे में हाथ पैर बांधकर दो किशोर को ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई किया जा रहा है और लोग मजमा लगाये हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार उक्त दोनों किशोर नशेड़ी है और नशे की हालत में दिन के उजाले में चोरी करने के उद्देश्य से रतनी स्थित एक घर में घुसा हुआ था. गृहस्वामी ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और मारपीट शुरू किया. चोर-चोर की सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और कानून को अपने हाथ में लेकर उसे बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पिटाई करने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों किशोर अपने आपको छोड़ने के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण के अनुसार दोनों किशोर को पिटाई के बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया और थाना लाया. उक्त मामले में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों किशोर एक पखवारा पूर्व भी शकुराबाद बाजार में पकड़ा गया था. दोनों किशोर को परिजनों को बुलाकर कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है