22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 24 घंटे से बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों ने जाम की सड़क

शकुराबाद थाना क्षेत्र के खजुरबाना गांव के समीप शकुराबाद-कुर्था मुख्य सड़क मार्ग को 24 घंटे से बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार उक्त स्थल पर घटनाएं घट रही हैं.

रतनी

. शकुराबाद थाना क्षेत्र के खजुरबाना गांव के समीप शकुराबाद-कुर्था मुख्य सड़क मार्ग को 24 घंटे से बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार उक्त स्थल पर घटनाएं घट रही हैं. दो माह पूर्व करंट के चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गयी थी और बीते 24 घंटे से उमस भरी गर्मी में तार गल कर गिरा हुआ है और जोड़ा नहीं जा रहा है. बिजली विभाग को लगातार फोन किया जा रहा था, पर फोन रिसीव नहीं कर रहे थे और न ही कोई मिस्त्री पहुंचा जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर खजुरबाना पुल के समीप सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना शकुराबाद पुलिस को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर तकरीबन एक घंटे बाद जाम को हटवा दिया गया सड़क जाम रहने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी रही. गश्ती दल में उपस्थित एएसआई रामचंद्र प्रसाद सिंह एवं लक्ष्मण कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता से संपर्क स्थापित किया गया है. शीघ्र तार को बदल दिया जाएगा. तत्काल गिरा हुआ तार को जोड़कर बिजली सप्लाई चालू करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel