22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पीएचइडी की लापरवाही से बर्बाद हो रहा पानी

हुलासगंज बाजार के निकट जहानाबाद मोड़ के समीप पीएचइडी द्वारा संचालित नल-जल योजना की पाइपलाइन में रिसाव के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.

हुलासगंज.

हुलासगंज बाजार के निकट जहानाबाद मोड़ के समीप पीएचइडी द्वारा संचालित नल-जल योजना की पाइपलाइन में रिसाव के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. इस भीषण गर्मी में जहां एक-एक बूंद पानी कीमती है, वहीं विभाग की उदासीनता लोगों की नाराजगी का कारण बन रही है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाइपलाइन पिछले कई दिनों से लीक हो रही है, जिससे रोड किनारे लगातार पानी बह रहा है. बहते पानी के कारण सड़क पर कीचड़ और फिसलन फैल गई है, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को गंभीर खतरा बना हुआ है. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बाजारवासियों ने डीएम और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया है कि वे तत्काल इस समस्या का संज्ञान लें और पाइपलाइन की मरम्मत कराएं. लोगों का कहना है कि समय रहते यदि मरम्मत कार्य नहीं हुआ, तो यह न केवल जल की बर्बादी को बढ़ायेगा बल्कि जान-माल की हानि का कारण भी बन सकता है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी विभाग की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस तरह की लापरवाही पर्यावरण और जन सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है. यदि संबंधित विभाग समय पर कार्रवाई करता है, तो एक संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel