जहानाबाद. शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. ऐसे में संभ्रांत परिवार के लोगों का जीना दुश्वार रहता है. खासकर विरोध करने पर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग उन्हें निशाना बनाते हैं और सभी लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा-मदारपुर से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां पानी टंकी के समीप मकान मालकिन ने नशेड़ियों को गली में जमावड़ा लगाने से मना किया, तो बदमाशों ने दरवाजे के समीप खड़ी उनकी साइकिल चुरा ली. इस संदर्भ में ऊंटा-मदारपुर के रहने वाले संजू कुमारी ने नगर थाने में साइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि एक मई को साइकिल घर के सामने गली में लगी थी जिसे चोरों ने गायब कर दिया. इधर निजामउद्दीनपुर स्थित कुश विहार कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि बीते दिन अपनी बाइक से ऊंटा सब्जी मंडी सब्जी खरीदने गए थे. चोरों ने उनकी बाइक गायब कर दी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है