जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा बगीचा मुहल्ले में शराब के धंधे में शामिल लोगों को शराब बेचने से मना करने पर घर में घुसकर मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में दयानंद दास ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गये थे. मुहल्ले में कुछ लोग शराब बेचने का धंधा करते हैं. कुछ लोग उसे शराब खरीद कर पी रहे थे जिसे लेकर उनकी बेटी वीणा कुमारी ने शराब बेचने वाले मुहल्ले के लोगों से इस मुहल्ले में शराब नहीं बेचने का अनुरोध किया. इस बात को लेकर वे लोग खफा हो गये और उन लोगों ने घर में घुसकर उनकी बेटी वीणा कुमारी और पत्नी प्रभा देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दो प्राथमिकियां दर्ज :
प्रभा देवी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 13 जून को शराब बेचने वाले ग्रुप बनाकर मेरे घर के अंदर घुस गये. शिकायतकर्ता ने बताया है कि शराब पीने से मना करने पर विरोधी पक्ष के आशा देवी, अमरजीत पासवान समेत कई लोग जो शराब बेचने का धंधा करते हैं, सभी लोग मिलकर घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. इधर दूसरे पक्ष के आशा देवी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि अपने मकान के दरवाजे पर बैठी थी. मेरी पुत्री जब घर से बाहर निकली तो मेरे मुहल्ले के राजू उर्फ बिल्ला बुरी नजर रखता है. मेरी बेटी ने मना किया तो राजू कुमार अपने परिवार के सदस्य प्रभा देवी, वीणा कुमारी समेत कई लोगों को बुलाकर मारपीट करना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है