जहानाबाद. पति से झगड़ा करने के बाद पत्नी में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहानाबाद की निशी कुमारी की शादी मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ थाना अंतर्गत मोरियावां गांव में हुई है जहां उसके पति के साथ बराबर झगड़ा होता रहता था. इसी कारण वह अपने मायके जहानाबाद आयी हुई थी. शुक्रवार को जहानाबाद में भी उसके पति के साथ झगड़ा हुआ. इसके बाद उसने गुस्से में आकर जहर खा लिया. उसकी स्थिति बिगड़ने पर परिवारवालों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है