26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान महिला की गयी जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की मिलीभगत से आये दिन कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत विभिन्न निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान मरीज के मौत का मामला सामने आते रहे हैं,

कुर्था . प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की मिलीभगत से आये दिन कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत विभिन्न निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान मरीज के मौत का मामला सामने आते रहे हैं, बावजूद निजी नर्सिंग होम पर अब तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता रहा है. ऐसा ही मामला बुधवार को देखने को मिला जहां कुर्था प्रखंड के मोतीपुर बाजार स्थित मां भवानी क्लिनिक नामक नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की जान चली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के कोच थाना अंतर्गत सिंघाड़ा मठिया गांव निवासी लव कुश राम की पत्नी 27 वर्षीय कविता कुमारी जो परसा थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार स्थित मां भवानी क्लिनिक में ऑपरेशन कराने आयी थी. ऑपरेशन के बाद ही मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. नर्सिंग होम के संचालक अमृत मरीज को छोड़कर फरार हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाते ही प्रभारी थानाध्यक्ष शमशेर आलम सी चंद्रदेव महतो, स्मिता उपाध्याय, अभय कुमार तिवारी समेत कई पुलिसकर्मी के साथ दलबल के साथ मोतीपुर बाजार स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जानकारी मिली थी कि मोतीपुर नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत हो गयी है. जब हमने वहां जांच के लिए पहुंचे तो देखा कि एक मरीज और भर्ती है जिस एंबुलेंस बुलाकर तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर इलाज के लिए भेज दिया. वहीं कुर्था थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि मोतीपुर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए अरवल भेज दिया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलती है तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel