जहानाबाद नगर
. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में एक महिला गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर-भैख की रहने वाली कुंती देवी (40 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक महिला अपने मायके टेनीबिगहा गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने आयी थी. शादी समारोह में भाग लेने के बाद शुक्रवार की रात वह अपने ससुराल जाने के लिए स्टेशन आयी थी. स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नं 01 पर वह पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस पर सवार हो रही थी. इसी दौरान वह ट्रेन से गिर पड़ी तथा ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही परिजन स्टेशन पर पहुंच गये. जानकारी मिलने के बाद जीआरपी द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है