रतनी. सलेमपुर गांव में बीते 29 मई की देर शाम मोटरसाइकिल के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल महिला को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया. हालांकि महिला की स्थिति नाजुक रहने के कारण जहानाबाद से भी विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान गत एक जून को उनकी मौत हो गयी. इसके बाद मृत महिला के पुत्र नवनीत कुमार पिता सुरेंद्र शर्मा के द्वारा पीएमसीएच में दिये गये फर्दबयान के आलोक में बाइक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
घर में घुसकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज
रतनी. घेजन गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में पार्वती कुमारी पिता सियाकांत प्रसाद ने उल्लेख किया है कि हम लोग अपने घर में थे तभी गांव के ही अशोक मांझी सहित 10 लोग आये और घर में घुसकर मारपीट करने लगे उन लोगों का कहना है कि मामूली विवाद को लेकर उन लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है