कलेर. एसपी डॉ इनामुल हक मेग्नू के निर्देश पर एलटीएफ एवं महेंदिया पुलिस ने शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान में उसरी बाजार से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो देसी शराब की कारोबार करती थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि उसरी बाजार की रहने वाली मुन्नी देवी उम्र 45 वर्ष पति दशरथ चौधरी को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वही मौके से शराब का इस्तेमाल करने वाले लोग पुलिस को देखते ही फरार होने में सफल रहे. ज्ञात हो कि महेंदिया पुलिस एवं एलटीएफ के संयुक्त छापेमारी अभियान से शराब माफिया एवं उसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है