मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के समीप एनएच 22 पर बने टोल प्लाजा से रंगदारी मांगने, जबरन गाड़ी निकलवाने सहित कई मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टोल प्लाजा के मैनेजर विधान यादव की शिकायत पर टेहटा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने उमराईबिगहा गांव निवासी रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. रविवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एनएच 22 पर लगे टोल प्लाजा से रोशन कुमार आए दिन रंगदारी मांगने एवं गाड़ी जबरन निकलवाने का काम कर रहा था जिसकी सूचना टोल मैनेजर द्वारा थाने को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है