22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 40 कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार, गया जेल

जिले की पुलिस ने पटना जिले के कादीरगंज थाना अंतर्गत नदौल में दो समुदायों के लड़कों के बीच लड़ाई झगड़ा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 40 कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा है.

जहानाबाद. जिले की पुलिस ने पटना जिले के कादीरगंज थाना अंतर्गत नदौल में दो समुदायों के लड़कों के बीच लड़ाई झगड़ा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 40 कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक जिले के पाली थाना क्षेत्र के तेतरिया का रहने वाला राजकुमार प्रसाद उर्फ भोलू यादव का पुत्र रंजीत कुमार 20 वर्ष बताया जाता है.

जिसे पुलिस ने अवैध कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि 9 जून की रात कदीरगंज थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गयी की पटना जिले के कादीरगंज थाना अंतर्गत नदौल में कुछ दो समुदायों के बीच लड़ाई-झगड़ा हो गयी है. लड़ाई-झगड़ा होने से माहौल खराब होने की संभावना है. सूचना पर गश्ती पदाधिकारी नदौल गये, तो वहां के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की लड़ाई-झगड़ा करने वाले तेतरिया के हैं. जिसका नाम रोशन कुमार और रंजीत कुमार है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित के घर की तलाशी ली तो रोशन कुमार के पास से 40 कारतूस पुलिस ने बरामद किया. बरामद कारतूस के आधार पर पाली थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel