जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन मोड़ के समीप अखबार लाने गये एक युवक को चाकू से वार कर जख्मी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में राजाबाजार दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले रोहित कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 26 जून को अखबार लेने जब फिदा हुसैन रोड गया था. इसी क्रम में अचानक शकुराबाद का रहने वाला सौरव कुमार करीब तीन साल पहले हुए झगड़े को लेकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया और सिर व नाक में गहरे जख्म हो गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है