मखदुमपुर . नगर पंचायत के ढकनीबिगहा मुहल्ले में रविवार की देर शाम जमीन विवाद में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल युवक ढकनीबिगहा गांव निवासी शेखर कुमार बताया जाता है. युवक को हाथ व पेट में गोली लगी है. वहीं घायल युवक ने ही गोली मारने वाले व्यक्ति को पकड़ पुलिस को हवाले किया है. साथ ही कट्टा व छह कारतूस भी बरामद की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के ढकनीबिगहा मुहल्ले में शिव कुमार उर्फ बिजली सिंह का जमीन विवाद ग्रामीण शेखर कुमार से चल रहा था. वहीं ग्रामीण युवक शेखर कुमार शनिवार की देर शाम पुलिस बहाली के लिए कचनावां इलाके से दौड़कर ढकनीबिगहा गांव आ रहा था, तभी घर के पास ही घात लगाये शिवकुमार उर्फ बिजली ने कट्टा से हाथ पर गोली मारा जिससे उसका हाथ व पेट में गोली लग गया. वहीं घायल युवक ने तत्परता दिखाते हुए उससे मारपीट करते हुए कट्टा छीन लिया व उसे मखदुमपुर थाने की पुलिस को हवाले किया है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मखदुमपुर थाने की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया है, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने एक कट्टा व छह कारतूस बरामद किया है. साथ ही गोली मारने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि बिजली का ढकनीबिगहा गांव में जमीन विवाद चल रहा था जिसमें उसने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है