21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehnabad : काको में अवैध दवा दुकान को किया गया सील

जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध दवा कारोबार पर नकेल कसने की मुहिम तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को काको बाजार स्थित महादेव फार्मा नामक दवा दुकान को बिना वैध अनुज्ञप्ति के संचालन करते पाये जाने पर सील कर दिया गया

काको . जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध दवा कारोबार पर नकेल कसने की मुहिम तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को काको बाजार स्थित महादेव फार्मा नामक दवा दुकान को बिना वैध अनुज्ञप्ति के संचालन करते पाये जाने पर सील कर दिया गया, यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर केके शर्मा ने निरीक्षण के क्रम में की ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार महादेव फार्मा बिना आवश्यक लाइसेंस के दवा क्रय-विक्रय के अवैध संचालन कर रहा था, जो ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 का स्पष्ट उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि प्रशासन नकली और अवैध दवाओं की बिक्री पर पूर्ण विराम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है. इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के औषधि विक्रेताओं में खलबली मच गयी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी दवा दुकानदारों से अपील की है कि वे वैध अनुज्ञप्ति प्राप्त कर ही दवा कारोबार करें अन्यथा सख्त दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि औचक निरीक्षण और छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जिला प्रशासन की इस सक्रियता से अवैध दवा कारोबारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है. वहीं आमजन में संतोष व्याप्त है कि जीवनरक्षक दवाओं की गुणवत्ता और वैधता सुनिश्चित करने के प्रयास हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel