25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jhanabad : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 को आधार मानते हुए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण तथा मतदान केंद्रों के युक्तीकरण से संबंधित दिशा निर्देश को साझा करने के लिए समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 को आधार मानते हुए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण तथा मतदान केंद्रों के युक्तीकरण से संबंधित दिशा निर्देश को साझा करने के लिए समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा की गयी, जिसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की गयी. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी, जो 25 जून से 26 जुलाई तक संचालित होगी. इस अवधि में सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पूर्व प्री-फिल्ड एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण, इसीआई नेट में अपलोडिंग का कार्य सुनिश्चित किया जायेगा. इसी क्रम में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया पर भी विस्तृत विमर्श किया गया, जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाताओं के मानक को सुनिश्चित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं. इसके तहत 100 प्रतिशत भौतिक सत्यापन, ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन, दावों और आपत्तियों की प्राप्ति तथा अंतिम प्रस्ताव को आयोग के अनुमोदन के लिए प्रेषित किया जाना शामिल है. बताया गया कि 25-26 जून को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, 30 जून को ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक, 01 अगस्त को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 30 सितम्बर को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जायेगा. बैठक में सभी दलों से सहयोग की अपील करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी, सहभागी और समावेशी हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है. निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक मजबूत एवं विश्वसनीय बनाने के लिए सभी बएओ, सुपरवाइजर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है. बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सिस्ट ,जनता दल यूनाइटेड ,लोक जनशक्ति पार्टी ,राष्ट्रीय जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel