अरवल. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद के आदेश के आलोक में अरवल जिले के विभिन्न प्रखण्डों में जून में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है. इसी के अंतर्गत कलेर प्रखंड स्थित जयपुर पंचायत में 15 जून, कुर्था प्रखण्ड के इब्राहिमपुर पंचायत में 22 जून एवं अरवल प्रखंड स्थित जी ए उच्च विद्यालय अरवल में 30 जून को 10 बजे से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसमें कानूनी सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013 एसिड अटैक के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2016 एवं नसीली दवाओं के दुरूपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरें का उन्मूलन योजना 2015 पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर योजना से सम्बन्धित कानून के विषय पर विधिक सलाह प्रदान की जायेगी. आमजन निर्धारित तिथि एवं स्थल पर पहुँचकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है. उपरोक्त विधिक शिविर आयोजित स्थल पर विनोद कुमार एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल लॉयर के रूप में सहायता, जागरूकता के लिए मौजूद होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व कार्यक्रम के प्रतिभागी पैनल, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक एवं संबंधित सरपंच, मुखिया, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं जीविका कार्यकर्ता को दिया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक के बारे में आम नागरिकों को जानकारी उपलब्ध कराना है. विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के काली नगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में एक पक्ष के इनामतुल्लाह उर्फ फैजू ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि तीन जून को मैं दूध लाने कोर्ट स्टेशन के समीप गया था. इसी क्रम में पहले से घात लगाये फिरदौस आलम उर्फ सोनू, जोहर आलम, मुस्ताक एवं दो अज्ञात लोग तीन मोटरसाइकिल से आकर मुझे घेर लिया और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम जमीन बिक्री का एग्रीमेंट किया है, तुम्हें 10 लाख रुपये रंगदारी के रूप में देना होगा जिसका मैं विरोध किया तो विरोधी पक्ष के लोग मोटरसाइकिल की चाबी से मारकर जख्मी कर दिया एवं पाकेट में रखे 7500 रुपये छीन लिया. सूचक ने बताया है कि मारपीट के क्रम में बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि रंगदारी का पूरा रुपया नहीं चुकाया तो तुम्हें जान से मार देंगे. इधर दूसरे पक्ष के नगर थाना क्षेत्र के इरकी के रहने वाले नन्ही खातून ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि तीन जून की शाम नगर थाना क्षेत्र के काली नगर स्थित मैं अपनी जमीन पर गयी थी तो अचानक इनायतउल्लाह मलिक समेत एक दर्जन अज्ञात लोग हरवे -हथियार से लैस होकर घात लगाकर मेरे ऊपर अचानक हमला कर दिया एवं गलत नीयत से मेरी बांह पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट की एवं इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की. साथ ही मेरे सोने की कान बाली छीन लिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि विरोधी पक्ष के लोग मेरे इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी दी है एवं सारे परिवार को झूठ मुकदमे में फंसाने की बात कही है. शिकायत दर्ज कराने वाले दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आपराधिक चरित्र के लोगों से साथ गांठ करने एवं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है