24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad news : राशन वितरण में अनियमितता पर चार दुकानों का लाइसेंस रद्द, एक दुकानदार पर प्राथमिकी

jehanabad news : अनुमंडल क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने चार जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है

जहानाबाद नगर. अनुमंडल क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने चार जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. साथ ही एक विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह जून में ही जून, जुलाई व अगस्त का खाद्यान्न वितरण किया जाना है, परंतु कुछ विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मानकों का उल्लंघन करते हुए गड़बड़ी की जा रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा करायी गयी जांच में उक्त गड़बड़ियों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गयी. सिन्हा ने स्पष्ट किया कि जनवितरण प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की अनियमितता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को चेतावनी दी गयी है कि यदि वितरण कार्य में गड़बड़ी की जाती है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर वितरण कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें. अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं भी प्रतिदिन विभिन्न प्रखंडों में औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि लाभुकों को समय पर उनका अधिकार प्राप्त हो सके. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel