24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वभना हनुमत स्थान के महंत मधुसूदन दास का निधन

सदर प्रखंड के वभना स्थित हनुमत स्थान के मठाधीश मधुसूदन दास का निधन मंगलवार को करीब 10 बजे हो गया.

जहानाबाद. सदर प्रखंड के वभना स्थित हनुमत स्थान के मठाधीश मधुसूदन दास का निधन मंगलवार को करीब 10 बजे हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जहां दो दिन पूर्व तबीयत बिगड़ने के बाद पटना के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली. महंत के निधन से संत समाज में शोक की लहर दौड़ गयी. मुराहारी ठाकुरबाड़ी के महंत मनोज दास के अलावा स्थानीय निवासी हरेराम शर्मा, अशोक शर्मा, शेखर शर्मा, अमैन निवासी अमित कुमार समेत दर्जनों लोगों ने महात्मा के परलोक गमन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. महात्मा के पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर वभना स्थित ठाकुरबाड़ी जैसे ही पहुंची, निधन की खबर सुनकर आसपास के इलाके के जहानाबाद, अमैन, पिंजौर, शाहपुर, पंडूइ, सुल्तानी, कोसडिहरा समेत दर्जनों गांवों के अलावा पटना जिले के सगुनी से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी. बताते चलें कि वभना हनुमत स्थान के महंथ मधुसूदन दास का अयोध्या में भी मारुति सदन के नाम से प्रचलित ठाकुरबाड़ी है जहां से जिले के अलावा दूसरे राज्य के भी कई जगहों के काफी संख्या में भक्त जुड़े हुए हैं जहां रामनवमी के अवसर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते थे. दिवंगत संत के प्रति भक्तों में काफी आस्था थी. जानकारी के मुताबिक महात्मा का भक्तों के दर्शन के बाद अंतिम संस्कार अयोध्या में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel