22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सरकारी नावों को परिचालन के योग्य बनाएं : जिलाधिकारी

डीएम कुमार गौरव द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. ज्ञातव्य हो कि बिहार मौसम सेवा केन्द्र द्वारा अगले 3-4 दिनों तक सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

अरवल

. डीएम कुमार गौरव द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. ज्ञातव्य हो कि बिहार मौसम सेवा केन्द्र द्वारा अगले 3-4 दिनों तक सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की अद्यतन पहचान कर ली जाए. जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिलांतर्गत बहने वाली नदियों के विभिन्न स्थलों पर जल स्तर की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए. जिला में उपलब्ध सभी सरकारी नावों को परिचालन योग्य बनाया जाए तथा निजी नावों की उपलब्धता सुनिरिचित की जाए. साथ ही प्रशिक्षित गोताखोरों एवं स्वयंसेवकों की तैनाती कराई जाए. सभी अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी चयनित राहत शिविर तथा सामुदायिक रसोई वाले स्थलों की गुणवता की जांच कर ली जाए. सिविल सर्जन, अरवल को निर्देशित किया गया कि आवश्यक दवाओं का आकलन एवं भंडारण सुनिश्चित कर लें. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्पदंश की दवाएँ, क्लोरीन टैबलेट, ओआरएस के पैकेट, हैलोजन टैबलेट, एन्टीरेबीज की सूईयां आदि का पर्याप्त भंडारण कर लिया जाए. पशुपालन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि बाढ के समय पशु संसाधन विभिन्न प्रकार की बिमारियों के शिकार होते रहते हैं. चयनित पशु शरण स्थलों के निकट पशु चिकित्सा शिविर की व्यवस्था तथा पशु चारा का आकलन व उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. अंत में डीएम द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगों से आग्रह किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष पर संपर्क कर यथाशीघ्र सूचित करें. बैठक में डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन शाखा एवं अन्य मौजद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel