अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब आसपास के घर से लगातार फायरिंग की आवाज लोगों को सुनाई देने लगी. देखते ही देखते शोर-शराबा के बीच यह खबर सामने आयी कि प्रेमी ने अपने ही प्रेमिका को गोली मार दी और बाद में फिर खुद गोली मार ली. इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार अरवल सिपह निवासी मिथिलेश कुमार के 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी और जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजीपुर गांव निवासी अमरेश कुमार का 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के बीच करीब चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल जोड़े के द्वारा कई बार भाग कर शादी करने की बात घर में कही जाती रही थी, फिर भी घरवालों के दबाव के कारण दोनों शादी करने में असफल साबित हो रहे थे, जिसे लेकर पूर्व में पुलिस को भी इसकी सूचना युवक और युवती पक्ष के लोगों के द्वारा दी जा चुकी थी. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को और प्रेमी युगल को बुलाकर समझौता कराया था, लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि घटना इतना बड़ा मोड़ ले लेगा. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक अपने घर से युवती के घर पहुंचा. प्रेमी जोड़ा दोनों रिश्ते में दूर के भाई-बहन लगते थे, इसलिए युवक का युवती के घर आना-जाना होता था, जिसके कारण लड़का को घर में आने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती थी. शुक्रवार को भी युवक अचानक युवती घर में पहुंचा और घर के दूसरे तल्ले पर लड़की से कमरे में झगड़ा करने लगा. झगड़ा की आवाज सुनकर घर वाले पहुंचे थे कि तब तक दोनों का शव सीढ़ी पर देखा गया. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले युवती को सिर में गोली मार दी, फिर खुद को गले के नीचे गोली मार कर जिंदगी की इहलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने खुदकुशी किया है. इधर, लड़के की मां ने लड़की पक्ष वाले के ऊपर युवक-युवती को गोली मारने का आरोप लगाया है. युवक की मां का कहना है कि पूर्व से ही युवती पक्ष वाले युवक को गोली मारने की धमकी दिया करते थे. इधर, युवती की मां का कहना है कि युवक जबरन युवती को भगा कर ले जाना चाहता था. इसको लेकर युवती पक्ष वाले के ऊपर दबाव भी बना रहा था, लेकिन दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे, जिसको लेकर युवती पक्ष के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसके कारण दोनों के बीच धीरे-धीरे तनाव बढ़ता गया, जो अंततः बड़ी घटना में तब्दील हो गया. घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के इलाकों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है