कुर्था. एसपी डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मानिकपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोनी डाक स्थान के समीप से अज्ञात बाइक से 35 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मानिकपुर गया बॉर्डर स्थित कोनी डाक स्थान पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान देर रात एक बाइक सवार 35 लीटर महुआ निर्मित शराब लेकर जा रहा था.
शक के बाद उस बाइक को रोका गया, जिसके बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. हालांकि बाइक के डिक्की से प्लास्टिक में पैक 35 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया गया, जिसे थाने लाया गया. वहीं उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है