जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बलराम कॉलोनी में विवाहिता को ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में विवाहिता के पिता राम इकबाल सिंह ने नगर थाने में विवाहिता के ससुरालवालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 8 जुलाई को मेरी बेटी खुशबू कुमारी के द्वारा उसके पति आशुतोष आनंद जो हुलासगंज थाना क्षेत्र के बनवरिया के रहने वाले हैं व वर्तमान में बलराम कॉलोनी जहानाबाद में रहते हैं जिनके द्वारा बेटी को गंभीर मारपीट की सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के बाद जब मैं जहानाबाद पहुंचा तो बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बच्ची गर्भवती है. वर्ष 2024 के जुलाई माह में अपनी पुत्री की शादी आशुतोष आनंद से की थी. उसके बाद से ही उसके ससुर परमानंद, सांस सुनैना देवी, नंदोषी रंजीत सिंह समेत कई लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं एवं हमेशा मारपीट करते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है