जहानाबाद. सदर अस्पताल जहानाबाद में शुक्रवार को बिहार पुलिस के 40 जवानों की मेडिकल जांच करायी गयी. ये सभी जवान नयी ज्वाइनिंग वाले हैं, जिनकी पोस्टिंग जहानाबाद जिले में हुई है. बिहार पुलिस द्वारा जहानाबाद जिले को 185 नये पुलिस के जवान दिये गये हैं जिनमें से शुक्रवार को 40 जवानों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इनमें 38 महिला जवान, जबकि दो पुरुष जवान शामिल हैं. आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के इंस्पेक्टर उदय कुमार पुलिस के सभी जवानों को जांच के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिसिन के डॉ रणधीर कुमार, सर्जन डॉ रमेश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजय शर्मा, आंख रोग विशेषज्ञ गोपाल कुमार और डॉ संजू कुमारी ने जांच की. सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कार्यालय के सहायक सत्येंद्र कुमार ने समन्वय स्थापित कर जवानों की जांच करायी. अन्य जवानों की मेडिकल जांच संभवत: सोमवार को करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है