जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक इलाके से बीते दिन शौच करने के बहाने घर से निकली नाबालिग के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग की मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में कहा है कि वर्तमान में मलहचक इलाके में किराये के मकान में रहते हैं. 19 जुलाई की शाम मेरी पुत्री शौच करने के बहाने घर से कहीं चली गयी. कुछ देर बाद जब वह घर नहीं आयी, तो अपने स्तर से खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. सूचक ने पति के साथ भोजपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले पूर्व में काम करने वाले एक युवक पर लड़की को साथ लेकर जाने का आरोप लगाया है.
चाची के साथ स्कूल के लिए निकली नाबालिक लापता :
नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से चाची के साथ स्कूल के लिए घर से निकली नाबालिग के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में लापता नाबालिग के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि हर रोज की तरह मेरी बच्ची राज्य संपोषित विद्यालय के लिए घर से अकेली जाती थी लेकिन 17 जुलाई को अपनी चाची के साथ गयी थी जो शाम तक विद्यालय से घर नहीं लौटी. सगे-संबंधियों के यहां काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है