काको . थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार टोला मुहल्ले में मंगलवार की दोपहर उस समय कोहराम मच गया, जब रविवार से लापता पांच वर्षीय मासूम का शव मुहल्ले में ही स्थित एक गड्ढे से बरामद किया गया. परिजनों में शव की बरामदगी के बाद मातम पसर गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में घटना को हादसा बताया जा रहा है. मृतक की पहचान बाजार टोला निवासी अफसर कुरैशी के पुत्र अहमद कुरैशी (5 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार बच्चा रविवार को सुबह 11 बजे के आसपास खेलते हुए घर से बाहर निकला था, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने माइकिंग के जरिए उसकी गुमशुदगी की सूचना दी और थाने में भी गुमशुदगी दर्ज करायी. मंगलवार को दोपहर में मुहल्ले में ही स्थित गड्ढे में एक बच्चे का शव दिखने पर लोगों ने शोर मचाया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अहमद के रूप में की गयी. शव मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि गड्ढे के पास नीम का एक पेड़ है, जहां अक्सर बच्चे खेला करते थे. आशंका जताई जा रही है कि बच्चा नीम का फल तोड़ने के दौरान गड्ढे में गिर गया होगा और उसमें जमा पानी के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई. मृतक के पिता अफसर कुरैशी ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी या आपराधिक संलिप्तता से इनकार करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण हादसा करार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है