22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 व 21 जून को किया जायेगा मॉक पोल का आयोजन

इस अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इवीएम की स्थिति, सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण तथा व्यवस्था के सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की गयी.

जहानाबाद नगर. आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं विश्वसनीय संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में जहानाबाद जिले में इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया. इस अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान इवीएम की स्थिति, सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण तथा व्यवस्था के सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की गयी. उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में कुल 1697 बैलट यूनिट हैं, जिनमें से 1681 प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. कुल 1411 कंट्रोल यूनिट में से 1326 प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. कुल 1541 वीवीपैट में से 1513 प्रथम स्तरीय जांच में सही पाये गये. जांच के क्रम में जो मशीनें तकनीकी रूप से खराब पायी गयी, उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित एजेंसी को मरम्मती के लिए वापस भेज दिया जायेगा. इस प्रकार 09 जून से प्रारंभ हुआ यह एफएलसी कार्यक्रम विधिवत संपन्न हो गया. एफएलसी प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया गया. इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए एफएलसी के नोडल पर्यवेक्षक विनय कुमार सिंह (अपर समाहर्ता, विभागीय जांच) द्वारा बताया गया कि अब आगामी 20 एवं 21 जून को मॉक पोल का आयोजन किया जायेगा. मॉक पोल में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चयनित मशीनों पर ही मतदान किया जायेगा. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इस संदर्भ में अनुरोध पत्र पूर्व से भेजा जा चुका है. मॉक पोल के अंतर्गत उपलब्ध कुल मशीनों में से 5% मशीनों पर मत डाले जायेंगे, जिनमें 2% मशीनों पर 1000 मत,1% मशीनों पर 1200 मत, तथा शेष 2% मशीनों पर 500 मत डाले जायेंगे. वैधानिक उपस्थिति में बसपा, भाकपा, जदयू, लोजपा, राजद सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मॉक पोल की तैयारी पूरी गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाये, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास एवं निष्पक्षता की स्थापना हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel