जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़कर चोरों ने पैसे की चोरी कर ली. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी के रहने वाले मंदिर के कार्य समिति सदस्य विश्वसेन शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 20 जुलाई रविवार की सुबह मंदिर के सेवक संजय प्रसाद द्वारा सूचना दिया गया कि मंदिर का दान पेटी तोड़कर पैसा निकाल लिया गया है जिसमें लगभग सात से आठ हजार रुपये होगा. शिकायतकर्ता ने बताया है कि दान पेटी से चोरी होने के बाद सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि यह घटना देर रात की है जिसमें एक चोर का संदिग्ध चेहरा सामने आया. पड़ताल करने पर पता चला कि दान पेटी का ताला तोड़कर चोरी करने वाला व्यक्ति काको थाना क्षेत्र के भरथुआ का रहने वाला राम यादव के रूप में पहचान हुई है. पुलिस मिले जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है