जहानाबाद. शांति नगर में ताने देने का विरोध करने पर मां- बेटे समेत परिवार के सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में शांति नगर के रहने वाले संतोष कुमार ने नगर थाने में मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. 6 जुलाई को मैं अपने घर में था. अवधेश लाल का पुत्र सोनू कुमार, छोटू कुमार समेत परिवार के कई सदस्य मेरे घर के पास बैठकर ताने देते रहते थे व गाली-गलौज करते रहते थे. विरोध करने पर मारपीट की.
मोपेड को बचाने में चाट में गिरी बस, कई घायल
वंशी. अरवल-जहानाबाद मुख्य मार्ग में ईमामगंज-अंगारी गांव के पास जयराम यात्री बस टीवीएस मोपेड गाड़ी को बचाने में सड़क से नीचे चाट में गिर गयी. हालांकि इस घटना में यात्री बस पर सवार कई लोग मामूली जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है