जहानाबाद नगर. श्रावणी मेला के सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः सजग एवं प्रतिबद्ध है. विधि-व्यवस्था के निर्विघ्न संचालन के लिए सभी पदाधिकारियों को पूर्व से ही स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जायेगा. इसी क्रम में बनावर श्रावणी मेला के दौरान मजिस्ट्रेट ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण राजस्व कर्मचारी संजय कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके अतिरिक्त, विधि व्यवस्था संधारण में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र दिनेश कुमार साहनी को भी निलंबित करते हुए विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. जिला प्रशासन स्पष्ट करता है कि श्रावणी मेला के दौरान विधि-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा से किसी भी प्रकार की समझौता स्वीकार नहीं की जायेगी. सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा है कि वे पूरी जिम्मेदारी, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. बराबर श्रावणी मेला को लेकर भी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीएम अलंकृता एवं एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में बराबर पर्वतीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, रूट प्लान, भीड़ प्रबंधन आदि सभी तैयारियों की समुचित समीक्षा की गयी है. मौके पर वरीय अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है तथा मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा किसी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए मेला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है