22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर लगता है जाम

शहर के मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस कारण बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता है.

अरवल. शहर के मुख्य बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस कारण बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को सड़क पर ही वाहन खड़ा करना पड़ता है. लोग अपने-अपने वाहनों को दुकानों के सामने रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं. जिससे शहर के मुख्य मार्गों से लेकर मुख्य बाजारों में दिनभर जाम लगा रहता है. खास बात की शहर में पार्किंग स्थल बनाने के लिए पिछले कई वर्षो से प्रशासनिक अधिकारी योजना बना रहे हैं, लेकिन हर बार यह प्रयास कुछ दिनों के बाद ढीले पड़ जाते हैं. ऐसे में मुख्य बाजार में आम लोगों और दुकानदारों के वाहन खड़े होने के कारण जाम लग जाता है. जब से अरवल नगर परिषद बना है तब से शहर में पार्किंग स्थल बनाने के लिए पिछले कई सालों से प्रशासन के अधिकारी योजना बना रहे हैं. लेकिन हर बार यह प्रयास कुछ दिनों के बाद ढीले पड़ जाते हैं. कई बार मुख्य बाजार के व्यापारियों के साथ प्रशासन ने बैठक कर स्थान चिह्नित किया. अस्थाई पार्किंग की योजना भी बनाई, लेकिन यह योजना सफल नहीं हुई. ऐसे में मुख्य बाजार में आम लोगों और दुकानदारों के वाहन खड़े होने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. शहर में पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पार्किंग स्थल बनाने में प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग व्यवस्था ना होने से दुपहिया वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अरवल शहर में पार्किंग जोन कही पर भी नहीं है. जिसका कारण है कि दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क किनारे वाहन खड़े कर दी जाती है. शहर में अगर पार्किंग बना दिया जाएं तो यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है, लेकिन इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. जिससे दिन भर कई बार सड़कों जाम लग जाता है. यही नहीं नगर परिषद के बाहर भी बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहने से आए दिन जाम की स्थिति बनाते है. इसके बावजूद कई बार भारी वाहन ट्रैफिक में फंसने से जाम लगता है. जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. दिन भर जाम की बनी रहती है स्थिति : शहर के मुख्य बाजारों में पार्किंग अब शहर की सबसे प्रमुख मांग बन गयी है. शहर में पार्किंग के अभाव में लोग मजबूरन बाजारों वे वाहन खड़े करते हैं. जिससे जाम की स्थिति बनी रही रहती है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है. शहरवासियों ने प्रशासन से पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की. ख़ासकर सदर प्रखंड के पास, थाना के पास, महावीर चौक भगत सिंह चौक के पास काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को पार्किंग के लिए उचित जगह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वालों को दिक्कत न झेलनी पड़े. हालांकि ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड व्यवस्था बनाने में लगे रहते हैं. इसके बावजूद हालात सामान्य नहीं हो पाते. रहगीर कमलेश कुमार, जीतेंद्र कुमार, स्थानीय दुकानदार रंजीत कुमार प्रभाकर का कहना है कि कहा कि इन बाजारों में तो पैदल राहगीरों को भी दिक्कतें आती हैं. ग्राहक तो दूर दुकानदार भी अपने वाहनों को दुकानों के बाहर खड़े करते हैं. अगर प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था नहीं की तो लोगों को भी बाजारों से दूर गाड़ियां खड़ी करनी चाहिए. दुकानों के पास खड़े रहते हैं वाहन : मुख्य बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को वाहन खड़े करने के लिए एक भी जगह पार्किंग नहीं है. लोग अपने वाहनों को दुकानाें के सामने रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं. इस कारण शहर के मुख्य मार्गों से लेकर मुख्य बाजारों में दिनभर ट्रैफिक जाम लगता है. क्या कहते है अधिकारी जल्द ही जगह का चयन कर लिया जायेगा. जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel