कलेर. भाकपा-माले की बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा 23 जून को अरवल पहुंचेगी. यहां एक विशाल जनसभा होगी. इसकी घोषणा कलेर प्रखंड के सेंट्रल पब्लिक स्कूल में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में की गयी. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड सचिव उमेश पासवान ने की. जिला सचिव जितेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद, सुऐब आलम, रामकुमार पासवान और गया जी ने सम्मेलन को संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. गरीब और वंचित वर्ग सरकार से नाराज है. अरवल जिला, जिसे धान का कटोरा कहा जाता है, सिंचाई संकट से जूझ रहा है. सोन नहर और वैतरणी की हालत खराब है. किसान खेतों में पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं. जितेंद्र यादव ने कहा कि रोजगार नहीं है. शिक्षा व्यवस्था बिगड़ी हुई है. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. नौजवान रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. वृद्धावस्था पेंशन 400 रुपये है, जो महंगाई के सामने बहुत कम है. रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इससे गरीबों पर बोझ बढ़ा है. सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ा है. सरकार इसे रोकने के बजाय बढ़ावा दे रही है. हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं, लोग डरे हुए हैं. सोन नदी से अवैध बालू उठाव जारी है. इससे पर्यावरण और जलवायु पर असर पड़ रहा है. राजस्व माफियाओं की जेब भर रही है. वक्ताओं ने कहा कि सोन नदी पर बने बराज से शाहाबाद और मगध क्षेत्र की नहर सूखने की कगार पर हैं. इस स्थिति को बदलने के लिए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 18 से 27 जून तक यात्रा निकाल रहे हैं. सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. डबल इंजन की सरकार को हटाने की जरूरत पर जोर दिया गया. इस मौके पर राम दिनेश त्यागी, रमेश कुशवाहा, डीपी दास, उमेश कुमार, शिवकुमार पासवान और महताब खान भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है