जहानाबाद नगर. पटना गया रेलखंड पर सोमवार को कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर बुजुर्ग, महिला यात्रियों को काफी परेशानी हुई.उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए घंटो ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. कई यात्री तो सड़क मार्ग से अपनी यात्रा करने को विवश हो गए. बताया गया कि पटना में रविवार देर रात और सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से पटना जंक्शन पर ट्रेनों की पटरियां पानी में डूब गई , जिससे ना केवल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ बल्कि यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण गया पटना मार्ग पर 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. वहीं कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण कई ट्रेने जस के तस खड़ी रही. सबसे ज्यादा परेशानी गया से पटना की ओर से जाने वालेे यात्रियों को हुआ. इस रूट पर आस पास के स्टेशनों पर ट्रेनें जस के तस खड़ी रही. यात्री स्टेशन पर घंटों तक ट्रेन के इंतजार करते रहे. बारिश की वजह से ऑटो और टैक्सी सेवाएं भी ठप पड़ गईं, और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खासतौर पर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इस संकट का सामना करते हुए देखा गया. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना गया रेलखंड पर परिचालित 63250,63253 पटना गया मेमू ट्रेन , 05553 पाटलिपुत्र गया मेमो स्पेशल, 05554 गया पाटलिपुत्र मेमु, 03655 पटना गया फास्ट पैसेंजर गाड़ी, 03668 गया पटना पैसेंजर स्पेशल गाड़ी का परिचालन बाधित रहा. वही गया से पटना जाने वाली कई ट्रेन घंटे विलंब से चली. पटना ट्रैक पर पानी भरे रहने के कारण कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन को अलग-अलग स्टेशनों पर घंटो खड़ा कराया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ट्रेन की जानकारी लेने में परेशान दिखे यात्री : पीजी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने तथा परिचरित ट्रेनों का देर से आने के कारण यात्री परेशान रहे. अपने गंतव्य तक जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे यात्री बार-बार ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर-उधर चक्कर लगाते दिखे. खासकर पूछताछ काउंटर के आसपास यात्रियों की भीड़ देखी गई, जो ट्रेन की जानकारी लेने के लिए परेशान दिखें.ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त होने के कारण स्टेशन पर हर तरफ यात्रियों की भीड़ देखी गई. सभी लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है