22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमरा पंचायत की पांच एकड़ भूमि पर होगी जैविक हरी सब्जी की खेती

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमरा पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच एकड़ भूमि पर जैविक युक्त हरी सब्जी उत्पादन इकाई स्थापित करना है.

अरवल. डीएम कुमार गौरव के अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमरा पंचायत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पांच एकड़ भूमि पर जैविक युक्त हरी सब्जी उत्पादन इकाई स्थापित करना है. जिसका उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर जैविक युक्त हरी सब्जियों का उत्पादन को बढ़ावा देना हैं. जिससे स्थानीय स्तर पर सब्जियों को मार्केट में बेचा जा सके, ताकि ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत का अपना राजस्व संग्रह को बढ़ावा मिले और आने वाले दिनों में पंचायत आत्मनिर्भर पंचायत के रूप में विकसित हो. डीएम ने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से न केवल जैविक युक्त ताजी सब्जी मिलेगी. बल्कि रासायनिक खादों पर भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. साथ ही स्वस्थ पंचायत थीम के अंतर्गत जैविक आयरन वाटिका के माध्यम से एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को पंचायत की तरफ से निःशुल्क आयरन जनित सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी. इस कार्य में मनरेगा, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन में सभी सम्बंधित पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर आगे की कार्ययोजना पर कार्य करेंगे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपविकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि आने वाले समय मे चरणबद्ध तरीके से मछली पालन, बकरी पालन फलदायी पौधे को लगाकर पंचायत का राजस्व संग्रह करने पर पहल की जाएगी इससे पंचायत में स्थानीय तौर पर रोजगार भी मिलेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडलीय कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel