21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पंचायत खेल क्लब का चुनाव कल से होगा शुरू

खेल विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतो में खेल क्लबों के गठन के लिए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जा रहा है. जिले में यह प्रक्रिया चार जुलाई से शुरू हो रही है, जो कि सात जुलाई तक चलेगी.

जहानाबाद नगर. खेल विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतो में खेल क्लबों के गठन के लिए अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कराया जा रहा है. जिले में यह प्रक्रिया चार जुलाई से शुरू हो रही है, जो कि सात जुलाई तक चलेगी. डीएम अलंकृता पांडे के द्वारा प्रखंड एवं नगर पंचायतों में खेल क्लबों के चुनाव के लिए स्थल एवं समय का भी निर्धारण कर दिया गया है. पूर्व से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नियत तिथि को प्रातः 11 से 1 के बीच अचूक रूप से चुनाव स्थल पर उपस्थित रहना होगा अन्यथा उनके अभ्यर्थिता पर बाद में कोई विचार नहीं किया जायेगा. चार जुलाई को जहानाबाद प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में चुनाव की प्रक्रिया की जायेगी. पांच को काको, घोसी, मखदुमपुर, सात को रतनी फरीदपुर, हुलासगंज प्रखंड के सभी पंचायत खेल क्लबों के अभ्यर्थी हुलासगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपस्थित रहेंगे. पूर्व से आवेदन करने वाले वैसे अभ्यर्थी जो खेल के विकास में रुचि रखते हो, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित नहीं किए गए हो, को ही चुनाव में भाग लेने का मौका दिया जाएगा. सदस्यों की आयु 14 से 45 वर्ष होगी. नियत तिथि एवं समय पर चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. विलंब से आने वाले अभ्यर्थियों को क्लब गठन के लिए चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चुनाव प्रक्रिया में क्लबों के लिए आवेदनकर्ता एवं पंचायत एवं नगर पंचायत के लिए व्यक्तिगत आवेदन करने वाले सभी आवेदक भाग लेंगे. जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी के द्वारा अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि निर्धारित तिथि को ससमय सभी जरूरी कागजातों के साथ उपस्थित रहेंगे. बिहार में खेलों के विकास के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परिकल्पना जिसमें पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों को संवर्धित करने के लिए खेल क्लबों का गठन किया जाना है, इसके लिए खेल विभाग के द्वारा मार्च तक आवेदन प्राप्त किए गए हैं. जिले में खेल क्लबो के लिए 177 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel