22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पंचायतों को संपूर्ण स्वच्छता की दिशा में सुनिश्चित करना होगा कार्य

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन व जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग दिलाने के उद्देश्य से जिला विकास भवन स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

जहानाबाद नगर. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन व जिले को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रैंकिंग दिलाने के उद्देश्य से जिला विकास भवन स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक जिला विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार संपन्न हुई, जिसमें सभी प्रखंड समन्वयकों व पंचायत सचिवों ने भाग लिया. बैठक में बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत प्रत्येक गांव, सार्वजनिक स्थल, संस्थान एवं लक्षित घरों का मूल्यांकन चार प्रमुख घटकों के आधार पर किया जायेगा, जिनमें शामिल हैं, डायरेक्ट ऑब्जरवेशन (540 अंक), सर्विस लेवल प्रोग्रेस (240 अंक), प्लांट ऑब्जरवेशन (120 अंक), सिटिजन फीडबैक (100 अंक). कुल 1000 अंकों की इस स्कोरिंग प्रणाली के अंतर्गत सभी पंचायतों को संपूर्ण स्वच्छता की दिशा में आवश्यक कार्य सुनिश्चित करना होगा. बैठक में यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक पंचायत सचिव एक सप्ताह के भीतर अपूर्ण या अर्धनिर्मित सामुदायिक परिसंपत्तियों को पूर्ण करें, ताकि सर्वेक्षण के समय कोई कमी न रहे. साथ ही सभी वार्डों में जन जागरूकता बैठक आयोजित कर आम नागरिकों को स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सर्वेक्षण के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. जिला सलाहकार (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) पिंकू कुमार द्वारा बताया गया कि विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, बाजार, धार्मिक स्थल, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों पर डस्टबिन सहित अन्य स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel