काको. प्रखंड क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती ने आम जनजीवन को परेशान कर रखा है. विगत एक पखवाड़े से हालत यह बनी है कि 10 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है जिससे घरेलू कार्य, पेयजल आपूर्ति तथा क़ृषि कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. वहीं बिजली कटौती से शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जा रहा है जिससे आम जनजीवन को काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही है. शनिवार को भी सुबह से शाम तक पूरे क्षेत्र में लगातार बिजली गुल रही. इस उमस भरी गर्मी में पंखे-कूलर बंद होने से लोग बेहाल रहे जिससे नल और जल टंकियों पर निर्भर पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई. वहीं क़ृषि कार्य पर भी इसका असर देखने को मिला. मामले में लोगों ने बताया कि लगभग पंद्रह दिनों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया. वहीं बिजली कटौती के सम्बन्ध में पूछे जाने पर जेई नवीन कुमार ने बताया कि राजाबाजार में अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसका मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है